खास खबरदेश-दुनिया

बीजेपी को राहुल गांधी के विवादित बयान पर एतराज, कहा- माफी मांगें कांग्रेस नेता

IMG 20241115 131027

नई दिल्ली। विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम के हारने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया। अब बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को माफी मांगना चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है, ये शर्मिंदगी है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘राहुल को क्या हो गया है। उन्हें देश की जनता जवाब देगी।’

Taxiwala Ads
Advertisement

राहुल को अतीत से सीख लेना चाहिए- रविशंकर

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्हें मोटिवेट किया। जीतना और हारना गेम का हिस्सा है। आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को अतीत से सीख लेने की जरूरत है। आपकी मां ने नरेंद्र मोदी जी को मौत का सौदागर कहा था। अब आप देखें कि आज के समय आपकी पार्टी कहां है।’

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काट लेता है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टीवी पर देखा। कांग्रेस नेता ने कहा, पीएम मोदी का काम आपका ध्यान को भटकाना है। वहीं, अडानी का काम आपकी जेब काटना है। क्रिकेट मैच देखने चले गए और हरवा दिया।

Related Articles

Back to top button