छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Big Breaking : रानू साहू और सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, EOW को मिली 27 मई तक की रिमांड

 

रायपुर। Big Breaking : ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को आज विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। EoW इस मामले में पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया था। विशेष जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई चल चली। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सौम्या और रानू को 27 मई तक EoW की रिमांड पर सौंपा। वैसे विशेष न्यायालय ने पूर्व में पांच और तीन दिन की पूछताछ की अनुमति दी थी।

IMG 20241029 WA0008

Read More : Big Breaking : सरफिरे युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगो को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चे पर भी नहीं आई दया, गांव में दहशत का माहौल…

इससे पहले भी विशेष कोर्ट 5 दिन और फिर 3 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति दे चुकी है। तब टीम ने रायपुर (Raipur) सेंट्रल जेल में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक और उसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ की थी। इसी मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ हो चुकी है।

कसडोल वासियों के लिए खुशखबरी, यंहा मिल रहा है स्मार्टफोन, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, और मोबाइल रिपेयरिंग में जबरदस्त ऑफर
WhatsApp Image 2024 10 29 at 3.29.28 PM

Related Articles

Back to top button