छत्तीसगढ़
रायपुर में हुए गैंगरेप के आरोपियों को दी जाये फांसी की सजा – भवानी सिंह मरकाम
रायपुर। राजधानी रायपुर रक्षाबंधन की रात्रि को 8 से 10 दरिंदों ने रक्षाबंधन मना कर लौट रही दो युवतियों से सामुहिक दुष्कर्म किया है। इस घटना की हर जगह निंदा हो रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आदिवासी कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि आरोपियों द्वारा किये गए इस कृत्य ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को शर्मशार किया है। इन आरोपियों को फांसी की सजा देना चाहिए ताकि ऐसा घिनौना कृत्य करने से पहले ऐसे दरिंदे कई बार सोचे।