छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लभगभ 76 लाख का गांजा हुआ जप्त, पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी

बलरामपुर | जिले के रघुनाथनगर में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सड़क किनारे लावारिस खड़ी पजेरो वाहन में पुलिस की जांच से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. पजेरो वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

दरअसल जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पजेरो वाहन खड़ी थी. जिसका टायर पंचर था और कार में कोई भी लोग नहीं थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड़ में आई. और वाहन की तालाशी करने लगी. इस दौरान पुलिस को 368 किलो 6 सौ ग्राम का गांजे का जजीर मिला. जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.

मामले में पुलिस ने पजेरो वाहन सहित गंजे की खेत को जप्त कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 76 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले ने पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी में जुट गई है.

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button