छत्तीसगढ़

Balod Accident News : तेज रफ्तार पिकअप ने छात्रा को मारी टक्कर, हुई मौत 

Balod Accident News : अर्जुंदा थाना क्षेत्र की है घटना

Balod Accident News : बालोद। बालोद जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार छात्रा की टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें – CG Patwari Arrested : रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार

अर्जुंदा थाना क्षेत्र के परसतराई गांव और बोरगाहन गांव के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार छात्रा की टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम परसतराई निवासी याचना देशमुख (19) अपने घर से साइकिल पर अर्जुंदा स्थित कॉलेज जाने के लिए निकली थी। इस दौरान पिकअपन ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पिकअप की हालत देखकर दंग रह गई। पिकअप वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में चालक के अलावा उनकी पत्नी व एक बच्चा भी मौजूद था, जो सुरक्षित हैं। याचना देशमुख अपने पिता टिकेश्वर देशमुख और माता की इकलौती बेटी थीं। उनका एक छोटा भाई भी है।

घटना के बाद मृतका के गांव में मातम छा गया। वहीं, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता किसानी कार्य करते हैं। घटना के बाद अर्जुंदा थाना पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button