खास खबर

चेहरे पर लगाएं बादाम का तेल, स्किन पर इस तरह आएगा ग्लो

बादाम का तेल स्‍किन और बालों को हेल्‍दी बनाने का काम करता है। रोजाना इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्‍बों को साफ करने और चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। कई एक्ट्रेसेस भी इस तेल का इस्तेमाल स्किन पर करती हैं। दिन भर में एक बार अगर आप इस तेल का इस्तेमाल कर लेती हैं तो स्किन ग्लोइंग हो सकती है। दिनभर में समय की कमी है तो सोने से पहले इस तेल को अपने चेहरे पर लगाएं। तेल में विटामिन-ई की मात्रा ज्यादा होती है, जो एक एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।

कैसे लगाएं बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन पर लगाने के लिए दो बूंद तेल को उंगली पर लें। फिर इस तेल की मालिश चेहरे पर करें। इस दौरान चेहरे के सभी पॉइंट्स को अच्छी तरह से दबाएं। तेल को अपने गले पर लगाएं और इससे अच्छी तरह से मालिश करें।

बादाम तेल के फायदे
– बादाम तेल स्किन में नमी को लॉक करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
– तेल लगाने से स्किन में कसाव आता है।
– इसके इस्तेमाल से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों रोकने में मदद मिलती है।
– दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
– त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है।
– त्वचा में जमा गंदगी साफ होती है।
– डेड स्किन और एक्सट्रा तेल को साफ करने में भी मदद मिलती है।
– चेहरे के कील-मुंहासे कम होते हैं।
– डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करता है।

Related Articles

Back to top button