उत्तरप्रदेशखास खबर

शादी के 8 महीने बाद गुस्से में पति ने पत्नी को निकाला घर से बाहर, वजह जानकर आप भी रहे जायेंगे हैरान

आगरा. अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच झगड़े की ऐसी वजह सामने आई, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है. शादी के आठ महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों को समझौते के प्रयास के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया.

मंटोला के युवक की शादी को 8 महीने हुई थी. पत्नी फतेहपुर सीकरी की है. युवक का कहना था कि पत्नी घर आई तो पता चला कि वह एक मंजन करती है, जिसमें तंबाकू होती है. वह दिन एक-दो बार नहीं, बल्कि चार बार मंजन करती है. वह तो समझ नहीं पाया. बाद में उसने पत्नी को मना किया तो वह तैयार नहीं हुई.

दो महीने पहले विवाद होने पर पत्नी मायके चली गई. तब से वहीं है. पत्नी की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है. दूसरी सुनवाई पर पत्नी का कहना था कि वह मंजन नहीं छोड़ सकती है. फिर चाहे पति को क्यों न छोड़ना पड़ जाए. इस पर काउंसलर ने उसे अगली तारीख दी है. इस विवाद की क्षेत्र में खूब चर्चा है.

Related Articles

Back to top button