एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बनी नेशनल क्रश , फिल्म एनीमल की टीम हुई हैरान
मनोरंजन | फिल्म एनीमल काँफी सफल रही. इस फिल्म ने कई किरदार को एक नया पहचान दिया है. इस फिल्म से जहां एक तरफ बाँबी देओल क्रेज बढ़ा तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में काम करने के बाद तृप्ति डिमरी अब नेशनल क्रश बन गई है. जिसको लेकर फिल्म की टीम हैरान है. उनका कहना है कि इसकी उम्मीद नहीं थी कि तृप्ति नेशनल क्रश बन जाएगी.
उनके मुताबिक, यह बस फिल्ममेकर के जरिए उन्हें दिखाए जाने का तरीका ही था जो उन्हें इस सक्सेस तक पहुंचा गया. फिल्म मार्केटिंग अप्रोच के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा कि पहले टीजर ने फिल्म का पूरा टोन दिखाया. खासतौर पर प्री टीजर में एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए, जिसने फिल्म की थीम के लिए ग्राउंड तैयार किया। इसके बाद ट्रेलर में स्ट्रैटिजी के तहत एक्शन की झलकियां दिखाई गईं, जिसमें इसे और प्रभावशाली बना दिया. फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से सिर्फ 10 दिन पहले इसका ट्रेलर जारी किया गया जिसकी टाइमिंग स्ट्रैटिजी इंडस्ट्री में शानदार रही.