क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

लिफ्ट देने के बहाने युवती से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता का बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें –समोसे का मामला : सीएम के लिए लाए गए समोसे खा गए पुलिसकर्मी, CID कर रही है जाँच

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट क्षेत्र में पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.11.24 के दोपहर में लामनी पार्क घूमने गई थी, जहाँ से वापस आने के दौरान पीड़िता के पहचान वाले राजू नायक मिला जो पीड़िता को घर छोड़ देने की बात बोलकर अपने मोटर सायकल में बैठा लिया और करकापाल जंगल में ले जाकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।

Taxiwala Ads
Advertisement

पीड़िता की रिपोर्ट तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, तत्काल कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा आरोपी राजू नायक पिता लछिदर नायक उम्र 27 वर्ष निवासी संजय गाँधी वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध करना कबूल करने से 61(1), 296, 115(2) B N S तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक – लीलाधर राठौर,उनि. – अरुण मरकाम, स. उ. नि.- सुजाता नायडू व आरक्षक – कामदेव दर्रो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button