छठ पूजा से लौट रहे परिवार पर गोलियों से हमला, 3 की मौत
बिहार के लखीसराय जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में बेगूसराय के सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया। जब पूरा परिवार छठ पूजा करके घर लौट रहा था। तभी परिवार पर हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी आशीष चौधरी ने प्रेमिका दुर्गा सहित पूरे परिवार पर फायरिंग कर दी। जिसमें दुर्गा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई । सोमवार की सुबह गोली मारे जाने से राजनंदन और चंदन झा दोनों भाई की मौत हो गई। जबकि शशि भूषण झा, प्रीति देवी, लवली झा, गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। और जांच की जा रही है। सरेआम शहर में डबल मर्डर के घटना से सनसनी फैल गई है।