छत्तीसगढ़
78 वां स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व के अवसर पर कैट के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 78 वां स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम दिन गुरूवार 15 अगस्त 2024 को प्रातः ठीक 8ः45 बजे कैट के प्रदेश कार्यालय, हाऊस न. सी-1, ईएसी कालोनी, आक्सीजोन गार्ड़न, केनाल लिंकिंग रोड, रायपुर में आयोजित किया गया है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर ़ध्वजारोहण कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement