छत्तीसगढ़

हादसे में एएसआई की मौत, डिप्टी सीएम को अपनी बाइक पर ले गए थे कैंप

बीजापुर।  बीजापुर जिले में एक दुखद घटना में ड्यूटी के दौरान एक एएसआई की मौत हो गई। एएसआई चमरू राम तेलम मोरमेड़ गांव के रहने वाले थे और बीते बुधवार को तिमेनार और बेचपाल क्षेत्र में सर्चिंग पर गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – CG : दुर्ग में सशस्त्र सीमा बल के जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की रात बीजापुर डीआरजी की टीम तिमेनार और बेचपाल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बेचापाल के पास पहाड़ी रास्ते और खाई में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एएसआई चमरू राम के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में नेलसनार अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि चमरू राम ने कुछ दिनों पहले जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा पालनार आये थे। इसी दौरान एएसआई चमरू ने उन्हें अपनी बाइक में बैठाकर शिविर स्थल तक ले गये थे। इस घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। वहीं, एसपी जितेंद्र यादव ने भी एएसआई को श्रद्धांजलि दी है। इस घटना की खबर के बाद बीजापुर में उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। आज शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम मोरमेड में किया जाएगा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button