छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

हत्या के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार

IMG 20241115 131027
रायपुर। दिनांक 29.06.2024 को मृतक मोहम्मद मुकीम निवासी अवधपारा सोनडोंगरी थाना कबीर नगर को आरोपियों द्वारा पुराने हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से सीने में घोपकर तथा बाएं हाथ के भुजा के पास मारकर चोट पहुंचाये जिससे मुकीम खान लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा मृत्यु होना बताएं की सुचना पर आरोपियों के विरोध थाना कबीर नगर में 147/2024 धारा 294,302,34 भा. द. वि. कायम किया गया था।
विवेचना दौरान प्रकरण मे एक आरोपी मोहम्मद अल्ताफ को दिनांक 02.07.24 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था, प्रकरण के अन्य फरार 02 आरोपियों के संबंध में मुखबिर लगाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 04.07.2024 को आरोपी मोह. आरिफ द्वारा न्यायालय में सरेंडर करने पर गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया था। एवं आज दिनांक 06.07.2024 को विधि से संघर्षरत बालक को उसके परिजन द्वारा थाना उपस्थित करने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी मोहम्मद आरिफ एवं विधि से संघर्षरत बालक दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01) मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद अल्ताफ उम्र 24 साल, साकिन ग्राम गेसुला मथुरा विद्दूपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता सोनडोंगरी अवधपारा खान मोहल्ला थाना कबीर नगर रायपुर (छ0ग0)
02) विधि से संघर्षरत बालक

Advertisement

Related Articles

Back to top button