छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की बधाई
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चैतन्य देवियों की झांकी का किया शुभारंभ
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को ‘शारदीय नवरात्रि’ के पहले दिन आज प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति सरोवर, रिट्रीट सेंटर में चैतन्य देवियों की झांकी का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया और माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरिता अग्रवाल, पुत्र श्री आदित्य अग्रवाल, पुत्री श्रीमती शुभकीर्ति एवं पौत्री लाव्या भी उनके साथ थी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़ें – CG Local holidays : स्थानीय अवकाश घोषित
श्री बृजमोहन ने सभी भक्तों एवं प्रदेश वासियों को आदिशक्ति माँ दुर्गा की उपासना के पावन महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि, यह झांकी चैतन्य देवियों की अनूठी जीवंत झांकी है जिसमे ब्रह्मकुमारी बहनें ही देवियों के नौ स्वरूप में विद्यमान हैं, जो बहुत ही अलौकिक है।
मैं माँ भगवती से प्रार्थना करता हुं कि, सभी के जीवन में को सुख-शांति, समृद्धि दें।