छत्तीसगढ़

सपा नेता बृजेश चौरसिया के प्रयास से मिला मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा

सामाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौरसिया, सरोज सिंह,बबूधन कुशवाहा के प्रयास से मृतक की पत्नी और मां को 18 लाख 20 हजार की मिली मदद

रायपुर। रायपुर जिले के उरला बोरझरा स्थित बजरंग पावर प्लांट में 20 जुलाई को काम के दौरान धनेश कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी 25 जुलाई को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि धनेश 8-9 साल से फैक्ट्री में काम करता था। 20 जुलाई को वह फेक्ट्री में गर्म लोहा से बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी 25 जुलाई को मृत्यु हो गई. पिता की मौत के बाद वही अपनी बुजुर्ग मां औऱ छोटी बहन का सहारा था। मृतक की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

इस हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारी धनेश कुशवाहा का परिवार बेसहारा हो गया। मुआवजे की आस में परिजन फैक्ट्री सामने रोते बिलखते रहे। इस मामले की जानकारी लगते ही समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौरसिया ने तुरंत इस मामले की जांच की और धनेश कुमार के परिवार के साथ मिलकर मुआवजे के लिए जद्दोजहद की जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने धनेश कुशवाहा के परिवार को 17 लाख 50 हजार रुपये का चेक एवं 70 हजार रुपये नगद दिलाया।

बृजेश चौरसिया ने मृतक की पत्नी को उनके EPF और ESIC के जमा पैसे का भी इंतजाम करने की जिम्मेदारी उठाई है। इस मदद के लिए मृतक की पत्नी संगीता कुशवाहा ने बृजेश चौरसिया का आभार प्रकट किया।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button