श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजिम के पूर्व विधायक
रायपुर। श्री राम मंदिर प्रांगण, माझाखोल, पिहरीद में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय जी अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए, महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें व्यास पीठ पर विराजित आचार्य दिनेश दुबे जी से आशीर्वाद प्रदान कराया, आचार्य जी ने रुक्मणी हरण की कथा सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उल्लेखनीय है कि स्मृति शेष पंडित माधव प्रसाद त्रिवेदी जी की प्रथम वर्षगांठ के अवसर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से अयोध्या प्रसाद त्रिवेदी, विश्वनाथ त्रिवेदी, सुखराम दास जी महाराज, कमलेश सिंह, गीता राम तिवारी, गोपाल शर्मा, मनोज तिवारी, श्याम सुंदर तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नगरीक गण उपस्थित थे।