शोक संदेश – वरिष्ठ भाजपा नेता ,समाजसेवी व तिल्दा नेवरा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ श्री रमण लाल जी शर्मा का निधन
वरिष्ठ भाजपा नेता ,समाजसेवी व तिल्दा नेवरा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ श्री रमण लाल जी शर्मा उम्र 78 वर्ष प्रभु इच्छा से देवलोक गमन हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12/09/2024 दिन गुरुवार प्रातः 11 बजे निज निवास स्थान शर्मा डेयरी नेवरा गार्डन के सामने से मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। अपने राजनीतिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जनसंघ जनता पार्टी एवम् भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थें । रायपुर ज़िले में सक्रिय रहते हुए बलौदाबाजार, भाटापारा, धरशिवा में इनके द्वारा बनाये कार्यकर्ता आज भी सक्रिय भूमिका में हैं । इनका परशुराम भवन एवम् सरस्वतीं शिशु मन्दिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं ।
ज़िला पंचायत सदस्य राजू शर्मा, दिलीप शर्मा, विनय शर्मा के बड़े भाई एवं अनिल शर्मा व संजय शर्मा के पिता थे । देवव्रत शर्मा अंकित शर्मा पीयूष शर्मा के ताऊजी एवं रितिक शर्मा अंशज शर्मा आदि शर्मा के दादाजी थे ।