शास्कीय नवीन महाविद्यालय, सोनाखान में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत फलदार पौधों का रोपण
इस कार्यक्रम में, एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक फलदार पौधों का रोपण किया। महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, श्री निवेश दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को पौधों की देखभाल के लिए शपथ दिलाई। एनएसएस इकाई ने ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व और लाभों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, श्री आर.सी. जोशी ने अपनी माता के नाम पर एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से भी अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें श्री कुबेर सिंह सहायक उपनिरीक्षक तथा वन विभाग से योगेश कुमार साहू वनपाल तथा ग्राम पंचायत सोनाखान से सरपंच प्रतिनिधि श्री रुपेश साहू और पंचगण उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग से प्रधान पाठक श्री रामनारायण साहू, तथा शास महाविद्यालय सोनाखान ,इस कर्यक्रम में समस्त शैक्षणिक स्टॉफ और कार्यालयीन कर्मचारी में हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक श्री निर्वेश कुमार दीक्षित, राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री सनत कुमार साहू, सहायक ग्रेड 1 श्री चंदरसिंह पैकरा अतिथि व्याख्याता प्राणीशास्त्र श्री बलराम वर्मा, वनस्पति शास्त्र कांतिकेश्वर जायसवाल , अंग्रेजी किरण प्रधान , भौतिकी श्रीमती श्रव्यश्री कैवर्त्य, गणित ज्वाला प्रसाद साहू, रसायन महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।