छत्तीसगढ़

वक्ता मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय काव्य गोष्ठी 8 अगस्त को

रायपुर। प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा रविवार 8 अगस्त को अपरान्ह 12 बजे संतोष हाल मैग्नेटो माल रायपुर में प्रदेश स्तरीय काव्य गोष्ठी व कोरोना योद्धा सम्मान का आयोजन किया गया है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि “जरा याद करो कुर्बानी” शीर्षक से आयोजित काव्य पाठ में राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन एवं उसके पश्चात राष्ट्र की रक्षा,एकता व अखंडता हेतु बलिदान देने वाले शहीदों का काव्य पाठ के माध्यम से स्मरण किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के 1 सप्ताह पूर्व आयोजित हो रहे इस देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश भर से हिंदी,उर्दू व छत्तीसगढ़ी भाषा के कविगण शिरकत करेंगे। इस अवसर पर रायपुर की संस्था कुछ फर्ज हमारा भी के नितिन राजपूत व स्मारिका राजपूत, सराईपाली के समाजसेवी रुद्रेश भोई एवं नवापारा राजिम की संस्था वाय एस एस ग्रुप के अजय गोयल एवं अभिजीत चौधरी को कोरोना काल मे उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यो हेतु “कोरोना योद्धा “का सम्मान प्रदान किया जायेगा। आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button