क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 नवंबर को केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर पर फायरिंग की थी और फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें –Raipur Crime : रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल

 

Advertisement

इस घटना के बाद आरोपियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 10 अलग – अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपीगण रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे कि उन्हें रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा पर नंदनवन के पास घेरकर गिरफ्तार किया गया।

Taxiwala Ads

गिरफ्तार आरोपी:
शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज उम्र 25 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर।
शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ उम्र 19 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर।

पुलिस अभी भी तीसरे आरोपी हीरा छुरा की तलाश कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button