रायपुर समाचार : फिर एक और प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिलाया 60 हजार रूपए
रायपुर समाचार : ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल का मामला, एक फ़ोन पर हुई कार्रवाई
रायपुर समाचार : रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। आरंग के बकतरा निवासी श्री सुशील कुमार मनहरे ने एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान ज्यादा राशि लिए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि डीडीनगर स्थित ग्लोबल स्टार अस्पताल में अपने 51 वर्षीय पिता श्री छक्कन दास मनहरे की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया था।
यह भी पढ़ें-Raipur Crime : शराब दुकान के पास पिस्टल व देशी कट्टा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उनका आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने 82 हजार रूपए वसूला। जबकि बिल महज 21828 रूपए का दिया। उन्होंने बाकी के पैसों का हिसाब पूछा, तो अस्पताल प्रबंधन ने बताने से मना कर दिया। जिसको लेकर मरीज के परिजनों ने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अस्पताल से मामले की जानकारी मांगी गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गलती मानी साथ ही मरीज के परिजनों को इलाज के दौरान ज्यादा ली गई राशि 60 हजार रूपए को नगद वापस कराया। समस्या का निदान होने पर मरीज के पुत्र श्री सुशील कुमार मनहरे सहित परिजन काफी खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति भी आभार जताया।