छत्तीसगढ़खास खबर

रायपुर में मानवता का जज्बा, 70 लोगों ने किया रक्तदान

रायपुर। रायपुर में 22 सितम्बर को इस्माइली सिविक इंडिया और इस्माइली कॉन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता का जज्बा दिखाया।

 

ये भी पढ़ें-Raipur Crime : रायपुर के मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या

 

इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे और शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

शाम 4:00 बजे तक चले इस शिविर में रायपुर कोलकाता के प्रेसिडेंट समीर लिरानी और उनकी टीम ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए किया गया है।

बाकर अब्बास ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो किसी भी धन से बड़ा है। रक्तदान करने से न केवल किसी की जान बच सकती है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी यह फायदेमंद होता है।

इस रक्तदान शिविर के माध्यम से शहर के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई है। लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेने की बात कही।

इस्माइली सिविक इंडिया और इस्माइली कॉन्सिल ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों और रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button