रायपुर में पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें –CG : लॉज के कमरे में मिली दिल्ली के युवक की लाश
मृतक कौशल चौहान थाना देवेन्द्र नगर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना में आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट एवं जान से मारने जैसे अपराध पंजीबद्ध है जिसमें वह जेल निरूद्ध रह चुका था। मृतक के विरूद्ध थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण में आरोपी कमल निषाद पिता श्याम निषाद उम्र 19 साल निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा थाना देवेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी घटना कारित करने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपियों की लगातार पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – राहुल यादव पिता स्व. नरेश यादव उम्र 20 साल निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा थाना देवेन्द्र नगर रायपुर