छत्तीसगढ़

रायपुर :कचरा फैलाने पर नगर निगम ने कबाड़ी दुकानदार पर लगाया 2 हजार का जुर्माना

निगम जोन 9 ने विधानसभा मार्ग में कचरा फैलाने पर कबाड़ी दुकानदार पर 2000 रू. का जुर्माना लगाया

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में गंदगी से संबंधित जनषिकायत मिलने पर आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेषानुसार वस्तुस्थिति की जानकारी लेने संबंधित जोन 9 कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री जयनंदन डहरिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 के तहत विधानसभा मार्ग क्षेत्र पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 में मुख्य मार्ग का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया।

इस दौरान वहां कचरा फेका हुआ पाया गया एवं जनषिकायत सही मिली । कचरा वहीं के कबाड़ी दुकानदार अर्जुन साहू द्वारा मुख्य मार्ग पर फेंका जाना पाया गया। इस पर उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए उन पर तत्काल 2000 रू. का जुर्माना निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button