क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

रायपुर अपराध : मारपीट, हत्या का प्रयास, तोडफोड, बलवा के 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर अपराध : फरार आरोपियों की सरगरमी से तलाश जारी

 

रायपुर अपराध : रायपुर रायपुर के सूर्या नगर गोगांव इलाके में हुई एक भीषण मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 25 अगस्त को हुई थी, जब आकाश डांडे नामक व्यक्ति ने विष्णु प्रसाद साहू के पिता पर हमला कर दिया था। विरोध करने पर आकाश और उसके साथियों ने विष्णु और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें –Chhattisgarh News : तोता एवं अन्य घरों में पाले गए पक्षी के संबंध में पूर्व में जारी निर्देश स्थगित

 

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक – 25.08.2024 को सूर्या नगर गोगांव में प्रार्थी विष्णु प्रसाद साहू रात्रि करीब 8/30 बजे अपने घर में था, उसी समय कुत्ते भोंकने से प्रार्थी के पिता बाहर निकले उनके साथ में प्रार्थी भी निकला तो मोहल्ले आकाश डाण्डे ने प्रार्थी के पिता को मार दिया, तब प्रार्थी बोला क्यों मार रहे हो तो आकाश तथा उसके साथी गौतम, राहुल, विकास, छुनमा ने लाठी डण्डा चाकू से लैश होकर सभी एक राय होकर प्रार्थी तथा उसके भाई दीपक साहू मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिये, तथा हत्या करने की नियत से प्रार्थी तथा उसके भाई व उसके पिताजी के उपर प्राणघातक हमला किये, जिससे प्रार्थी के सिर में चोंट आयी, प्रार्थी अपने बायें हांथ से रोका तो उसके बायें हांथ में भी चोंट आयी, प्रार्थी के पिता के माथे में तथा उसके भाई के हांथ में चोंट आयी।

जिसके बाद वे लोग आगे जाकर मोहल्ले में रखे दो-तीन मोटर सायकल एवं एक बिजली मीटर को तोडफोड किये तथा रास्ते में जा रहे सर्वेश जंघेल के साथ भी चाकू डण्डा से हमला कर सिर में गंभीर चोंट पहुंचाये, गोगांव बडा तालाब के पास, ओमप्रकाश साहू जो अपने घर के बाहर बैठा था, उसे भी सभी लोग चाकू डण्डा से एक राय होकर सिर में गंभीर चोंट पहुंचाये बीच बचाव कर रहे मोती लाल की मां एवं उसकी पत्नी को भी चोंट आयी है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 553/24 धारा 296,351(2),115(2),191(2),191(3),190,109,324(4), 324(5) BNS का कायम विवेचना में लिया गया। गुढियारी पुलिस द्वारा आरोपीयों को पता तलाश कर आरोपी कमलेश मसीह ऊर्फ काका एवं गौतम साहू को दिनांक 28-08-2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिर0 आरोपी- 1. कमलेश मसीह ऊर्फ काका पिता सुरेश मसीह उम्र 24 साल साकिन- सूर्य नगर गोगांव डबरापारा थाना गुढियारी रायपुर
2. गौतम साहू पिता गिरधारी साहू उम्र 24 साल साकिन- सूर्य नगर गोगांव डबरापारा थाना गुढियारी रायपुर

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button