युवती को मारा चाकू, फिर मरीन ड्राइव तालाब में कूदा युवक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने कैफे में काम करने वाली एक युवती पर चाकू से हमला किया और फिर मरीन ड्राइव तालाब में कूद गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 सितम्बर, सोमवार शाम की है, जब आरोपी युवक ने मैजिक मोमोस कैफे में काम करने वाली युवती पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी युवक का नाम लोकेश्वर तारक है।
यह भी पढ़ें-पार्षद ने एएसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, गुस्साए ASI ने फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल
बताया रहा है कि घटना के बाद आरोपी युवक ने मरीन ड्राइव तालाब में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने तालाब से युवक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है है।
युवती को चाकू के हमले में गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के बाद से मरीन ड्राइव इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं।