छत्तीसगढ़
मोहान व बल्दाकछार में तटबंध निर्माण के लिए राशि स्वीकृत, भाजपा कसडोल मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू सहित कार्यकर्ताओं ने पूर्व विस. अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का जताया आभार
चंदन जायसवाल – सवांददाता कसडोल
कसडोल। जिला के पलारी विकासखंड स्थित ग्राम मोहान तथा कसडोल विकासखंड स्थित ग्राम बल्दाकछार महानदी के तट पर बसे हुए ग्राम है। इन दोनों ही ग्रामों में महानदी के तेज बहाव के चलते तट में कटाव बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से दोनों ही ग्राम के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों द्वारा वर्षों से इन दोनों स्थानों पर तटबंध निर्माण की मांग किया जा रहा था। इनके द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के समक्ष भी समस्या को रखा गया था, जिस पर श्री अग्रवाल के द्वारा शासन- प्रशासन से पत्राचार किया गया। फलस्वरूप इन दोनों ग्रामों में नदी के तटबंध निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें –CG Big Crime : गूंगा सीरियल किलर गिरफ्तार, 3 साल में कर दी 2 महिलाओं की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलारी विकासखंड के ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण हेतु 1334.05 लाख रुपये एवं बल्दाकछार तटबंध निर्माण कार्य हेतु 880 लाख रुपये की स्वीकृति आपदा प्रबंधन मद से प्राप्त हुई है। श्री अग्रवाल ने संबंधित विभाग को दोनों ही कार्य यथाशीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से कराये जाने के निर्देश दिये हैं। ताकि इन दोनों स्थानों पर नदी के कटाव से उत्पन्न हो रहे संकट को रोका जा सके। श्री अग्रवाल के प्रयासों से राशि स्वीकृत होने पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू सहित कार्यकर्ताओं व प्रभावित ग्राम के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गौरीशंकर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे