छत्तीसगढ़

महंगाई का कहर, 50 रुपये किलो टमाटर, गोभी  80, सेमी 90, बढ़ते दामों ने छीना रसोई का स्वाद

रायपुर।  पश्चिमी भारत, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भारी बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। बाजार में टमाटर, गोभी, करेला के दाम 70 से 90 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं।

रायपुर थोक सब्जी बाजार में अभी अन्य प्रांतों से 70 प्रतिशत सब्जियों की आवक बनी हुई है, जबकि 30 प्रतिशत सब्जियां ही स्थानीय हैं। हालांकि अभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में प्रदेश से सब्जियों की सप्लाई की जा रही है। इस कारण दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें –Raipur News : कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रा से मारपीट का मामला आया सामने

डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास ने बताया कि अभी सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इनकी कीमतों में फिलहाल कोई नरमी की उम्मीद नहीं है। दरअसल अभी कई राज्यों में बाढ़ ने सब्जियों की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। टमाटर की फसलें खराब हो गईं। सही मात्रा में टमाटर की सप्लाई नहीं हो रही है।

इसी तरह की स्थिति अन्य सब्जियों के साथ भी है। खेतों में फसलें खराब हो गईं हैं। ऐसे में किसान दूसरी फसलों की उपज के लिए पौधे उखाड़ रहे हैं। कीमतों में कमी दीपावली के आसपास आएगी।

जानिए सब्जियों की कीमत (प्रति किलो में)

टमाटर: 40 से 50 रुपए

मुनगा: 60 से 70 रुपए

करेला: 70 से 80 रुपए

सेमी: 80 से 90 रुपए

भिंडी: 60 से 70 रुपए

परवल: 50 से 60 रुपए

गोभी: 80 से 90 रुपए

पत्ता गोभी: 30 से 40 रुपए

बरबट्टी: 60 से 60 रुपए

भाटा: 40 से 70 रुपए

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button