खेलखास खबर

भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें – Fake Lady ASP : नकली एएसपी बनकर थाने पहुंची युवती, पुलिसकर्मी पर झाड़ रही थी रौब, ऐसे हुआ खुलासा, इस वजह रचा झूठ

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने कुछ समय के लिए मोर्चा संभाला, लेकिन सिराज ने स्मिथ को भी पंत के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने तेज अर्धशतक जड़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लंच तक 104 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

Advertisement

Related Articles

Back to top button