धरसींवा। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला संगठन और कोर कमेटी के निर्देशानुशार धरसींवा विधानसभा की विधायक अनीता शर्मा के सांकरा स्थित कार्यालय के समक्ष बाजार चौक सांकरा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.भाजपा पदाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल के नाम धरसींवा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.उपस्थित भाजपाईयों ने कहा की भ्रस्ट कांग्रेस सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफ़ी जनहित के काम मे नाकामी सरकार के खिलाफ किया गया.उपस्थित भजपाइयो ने कहा की धरसींवा विधानसभा के रहवासी भस्ट कांग्रेस सरकार के रवैयें से परेशान है।
गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया, बिजली कटौती होने के कारण क़ृषि पंप नही चल पाता सिचाई का काम बाधित हो रहा है एवं बिजली बिल मे वृद्धि, किसानों को पंप कनेक्सशन नही दिया जा रहा है, वर्मी कम्पोस्ट के नाम से अमानक खाद जबरदस्ती दिया जा रहा है, ग्रामीण इलाकों की सडके जर्ज़र आवागमन मे काफी परेशान है, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राशन प्रति व्यक्ति 5 किलो नही दिया जा रहा है, केन्द्र सरकार की महत्पूर्ण योजना हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना जिस पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण अधूरा पडा हुआ है, गौठान योजना के तहत केंद्र के पैसे को 25 से 70 लाख तक गोठान मे खर्च किया गया जो आज पूरा भरस्टाचार की भेंट चढ़ गया है आदि विषयो को लेकर हजारो की संख्या में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केदार गुप्ता प्रदेश सहप्रवक्ता, टंकराम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, कैलाश चंद्रवंशी विधानसभा प्रभारी, देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक, अशोक सिन्हा, दिलेन्द्र बंछोर सहित धरसींवा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें.