छत्तीसगढ़CG ELECTION 2023

बुद्धिजीवी वर्ग का मिल रहा है भारी समर्थन राजेश्री महन्त को

रायपुर। दक्षिण रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का सघन चुनाव प्रचार अभियान जारी है, इस बीच उन्हें नगर के सभी बुद्धिजीवियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है! करण कि वे स्वयं उच्च शिक्षा प्राप्त है। उन्होंने ट्रिपल एम ए, पीएचडी और डिलीट किया हुआ है ।इसके अतिरिक्त महात्मा हैं, संत समुदाय से हैं। वे सभी की सुनते हैं लेकिन अपने विवेक से निर्णय लिया करते हैं।

जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है लोगों का जुड़ाव उनसे बढ़ते ही जा रहा है नगर निगम क्षेत्र के अधिवक्ता, डॉक्टर, शिक्षाविद, अधिकारी,कर्मचारी सभी का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है । उद्योगपति एवं व्यापारी भी पीछे नहीं है उनका भारी समर्थन है। इसके अतिरिक्त समाज के प्रमुख लोग आ-आ कर महाराज जी का समर्थन कर कह रहे हैं, उनके समाज का पूरा वोट उन्हें प्राप्त होगा। यद्यपि भाजपा का यह अभेदगढ़ माना जाता है किंतु महन्त जी महाराज के चुनावी मैदान में आ जाने से सभी वर्ग एवं जाति तथा समुदाय के लोग राजनीति से ऊपर उठकर उनके पक्ष में कार्य कर रहे हैं। अधिकांश लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी से अपनी दूरी बना ली है। महाराज जी मठपारा मोहल्ला में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे थे तभी अनेक बुजुर्ग महाराज जी को अपने यहां आए हुए देखकर कहने लगे -हमर देंवता हमार दुवारी म आय हे। वे कांग्रेस द्वारा आयोजित श्याम नगर के नुक्कड़ सभा में भी सम्मिलित हुए यहां मंच पर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, हरियाणा से आए हुए प्रभारी, गिरीश दुबे , प्रतिमा चंद्राकर सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button