रायपुर। छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा से भाजपा विधायक संपत अग्रवाल को शुक्रवार रात हार्ट अटैक आया है। उन्हें तत्काल रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी विधायक की हालत स्थिर है और उनका इलाज डॉ. देवेंद्र नायक की निगरानी में चल रहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
यह भी पढ़ें – CG News : वाहनों में साउंड बॉक्स बजाने पर परमिट होगा निरस्त, एसडीएम ने कहा DJ पूर्णतः प्रतिबंधित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक अग्रवाल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया। बालाजी अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, विधायक को हल्का हार्ट अटैक आया है।
विधायक के अचानक बीमार पड़ने की खबर से उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।