रायपुर। हाई कोर्ट के फैसले को आधार बना के जिला प्रशासन ने ये जो तुगलकी फरमान जारी किया है की गणेश विसर्जन में और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन झांकी में डीजे और धुमाल नही बजाना है इस मुद्दे पर भावेश बघेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग ने कहा कि ये जो फैसला है वो सरासर हिंदू विरोधी फैसला है हर बार हमारे हिन्दू धर्म को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-CG Noise Pollution : “नॉइज़ पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले में सभी को एक जुट हो कर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए क्युकी डीजे धूमाल । इसको बैन करने से जो लोग इस व्यवसाय से जुड़े है उन्हे भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्युकी ये व्यवसाय सेजनेबल है। त्योहारों के सीजन में ही डीजे डुमाल वालो को बुकिंग मिलती है और पूरे साल इस वक्त का इंतजार ये लोग करते है ये सरासर उनके पेट में लात मरने जैसा है।इस तुगलकी फरमान को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए।