बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

पार्षद ने एएसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, गुस्साए ASI ने फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा पार्षद ने एएसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी दी।  जिससे नाराज होकर  ASI ने अपनी वर्दी फाड़ डाली। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है  यह वीडियो कुछ माह पुराना है.

ये भी पढ़ें – CG Noise Pollution : “नॉइज़ पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 8 महीने पुरानी है। घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझाने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के दफ्तर पहुंचे थे। वहां चर्चा के दौरान पार्षद ने ASI विनोद मिश्रा से उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी।

इस धमकी से आहत होकर ASI विनोद मिश्रा ने सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ डाली और पैंट भी उतारने की कोशिश की। हालांकि मौजूद लोगों ने उन्हें रोका। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो –

 

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button