पार्षद ने एएसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, गुस्साए ASI ने फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें – CG Noise Pollution : “नॉइज़ पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 8 महीने पुरानी है। घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझाने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के दफ्तर पहुंचे थे। वहां चर्चा के दौरान पार्षद ने ASI विनोद मिश्रा से उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी।
इस धमकी से आहत होकर ASI विनोद मिश्रा ने सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ डाली और पैंट भी उतारने की कोशिश की। हालांकि मौजूद लोगों ने उन्हें रोका। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो –
यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !!
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां… pic.twitter.com/tCDRUpC3S0
— MP Congress (@INCMP) September 16, 2024