छत्तीसगढ़

न्याय यात्रा का बंटी होरा व कामरान अंसारी ने किया जोशीला स्वागत 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा कवर्धा कांड, बलौदा बाजार कांड, हत्या, लूट , डकैती, बलात्कार, अवैध नशा , पुलिस द्वारा जेल में पिटाई का मामला और पूरे छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय की मांग करने गिरौदपुरी धाम से रायपुर गांधी मैदान तक 125 किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में निकली जो आज रायपुर मिनी माता परिसर में जब पहुंची तब दृश्य बेहद जोशीला दिखा ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा व पार्षद कामरान अंसारी
के नेतृत्व में युवा साथियों और वार्ड की महिलाओं ने न्याय यात्रा का जोशीला स्वागत किया । स्वागत में सबसे पहले मिनी माता जी व महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया । और उसके बाद प्रदेश भर में ऐसे बढ़ते अपराधो को देखते हुए बंटी होरा ने महिलाओं को स्वय की सुरक्षा के लिए लाठियों का वितरण श्री दीपक बैज के हाथों से करवाया और कहा आज गांधी जयंती है और हम भी अहिंसा के राह में चलने वाले लोग है पर आज प्रदेश में अपराधों को देखते हुए महिलाओं को उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए लाठियों का वितरण किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ की जनता की सुरक्षा और उनके हक के लिये सफल आंदोलन करते हुऐ 125 किलोमीटर से पैदल चल कर आने वाले हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने गांधी जी बने बालक को 11 कदम थाल में गुलाब जल से स्वागत किया और पदयात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई । साथ मे सभी पद यात्रियों को बंटी होरा के तरफ से शरबत वितरण किया । न्याय यात्रा का स्वागत बेहद जोश से भरा और गरिमामयी हुआ ।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button