क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़
नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट
अंबिकापुर | जिले में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र ने घर की छत में माँ की साडी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी गई है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ये घटना कोतवाली अंबिकापुर थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार की रात अपनी मां को पढ़ने की कहकर छत के कमरे में चला गया. पिता ने ड्यूटी से लौटकर बेटे का जिक्र किया. मां ने कहा कि वह पढाई कर रहा है. छत पर जाकर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
परिजनों ने तुरंत बच्चे को उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से माता-पिता को गहरा सदमा लगा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहां पर एक छोटे कागज के टुकड़े में सुसाइड नोट लिखा मिला है. जिसमें उसने अपनी मर्जी से कदम उठाने की बात लिखी है.