नगर निगम की पहल : अब 10 रुपये का सिक्का डालकर मिलेगा कपड़े का बैग, महापौर ने किया शुभारंभ
नगर निगम की पहल : शास्त्री बाजार में पर्यावरण संरक्षण हेतु झोला बैग एटीएम, महापौर एजाज ढेबर ने 10 रूपये का 1 सिक्का डालकर कपड़ा बैग प्राप्त कर किया शुभारम्भ
नगर निगम की पहल : नागरिकों से की अपील कि दैनिक जीवन में पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़ा बैग का अधिकाधिक उपयोग करें
नगर निगम की पहल : रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सकारात्मक पहल छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से की गयी है. इसके तहत राजधानी शहर के शास्त्री बाजार में झोला बैग एटीएम मशीन लगाई गयी है.
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में चड्डी चोर, चुरा रहा है महिलाओं के अंडरगारमेंट्स, देखें वीडियो
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की पर्यावरण हितैषी मंशा के अनुरूप पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन और रायपुर जिला प्रशासन के दिशा – निर्देश अनुसार जहां नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में द्वारा आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्यवाही पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर निरन्तर जारी है, वहीं दैनिक जीवन में पॉलीथिन का उपयोग बंद करके कपड़े के बैग का अधिक से अधिक उपयोग पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करने प्रोत्साहित करने जनजागरूकता अभियान विभिन्न एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की सहभागिता से सभी वार्डों में निरन्तर चलाया जा रहा है.
आज राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने शास्त्री बाजार पहुंचकर झोला बैग एटीएम मशीन में 10 रूपये का एक सिक्का डालकर महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों के माध्यम से निर्मित कपड़े की बैग ( झोला बैग ) प्राप्त कर झोला बैग एटीएम मशीन का जनउपयोग हेतु शुभारम्भ किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने इस अवसर पर राजधानीवासियों को पवित्र सावन माह की हार्दिक शुभकामनायें दीं और दैनिक जीवन में पॉलीथिन बैग के उपयोग को बंद करके उसके स्थान पर कपड़े, जुट आदि से निर्मित झोला बैग का अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प लेकर राजधानी शहर में पर्यावरण संरक्षण कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया.
महापौर ने कहा कि शास्त्री बाजार में झोला बैग एटीएम मशीन जनउपयोग हेतु नगर निगम रायपुर की पहल पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से लगवाई गयी है. शीघ्र ही नगर के अन्य प्रमुख बाजारों में झोला बैग एटीएम मशीन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से लगवाई जाएंगी. झोला बैग एटीएम मशीन में 10 रूपये का एक सिक्का डालकर उससे महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों द्वारा तैयार कपड़े की बैग सहजता और सरलता से कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है. महापौर ने नागरिकों से शास्त्री बाजार में सब्जी, फल लेने आकर यहां स्वच्छता दीदियों की सहभागिता से संचालित और संधारित झोला बैग एटीएम मशीन में 10 रूपये का एक सिक्का डालकर कपड़े से निर्मित एक झोला प्राप्त कर उसमें फल सब्जी लेकर रायपुर शहर में पर्यावरण संरक्षण के कार्य और अभियान में सहभागी बनने की अपील नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा की ओर से की है. महापौर ने कहा कि इसमें जनता की सहभागिता महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों को जीवन में आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनने में सहायता मिल सकेगी और शहर में पर्यावरण संरक्षण कार्य प्रभावी तरीके से हो सकेगा. शास्त्री बाजार में झोला बैग एटीएम मशीन के शुभारम्भ अवसर पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर सहित स्वच्छता दीदियों एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.