क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर
नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, अदालत लगाकर दी सूचना
कांकेर। कांकेर जिले से बढ़ी खबर प्रकाश में सामने आई है बता दे की नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण युवक को मौत की सजा देने की सूचना दी है। नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर लगाकर इस बात की पुष्टि की है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ग्राम गोमे में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है। मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है। युवक अमर सिंह पर डीआरजी के लिए मुखबिरी कर दो ग्रामीणों की हत्या करने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है। इस घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है।