छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

धोखाधड़ी : शिक्षक ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 60 लाख रुपये, गिरफ्तार


धोखाधड़ी : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक सरकारी शिक्षक ने कई लोगों से सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये भी पढ़े-Raipur Crime : शिक्षिका ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

 

मिली जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को संदीप कुमार बंजारे नाम के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि केशव प्रसाद बंजारे नाम का एक व्यक्ति अपनी राजनीतिक पहुंच का रसूख दिखाकर जिला एवं सत्र न्यायालय में भृत्य के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 7 लाख रुपये ले लिया था। न तो नौकरी लगी और न ही पैसा वापस मिला।

पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की है। उसने कुल मिलाकर 60 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की है।

आरोपी केशव प्रसाद बंजारे एक सरकारी शिक्षक है। वह मूल रूप से बिलासपुर का रहने वाला है और फिलहाल रायपुर में रहता है।

पुलिस ने आरोपी को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button