धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर किया सम्मान
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के घर नाम पट्टीका लगाई
रायपुर। आज धरसीवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों पहुचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज कोंग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के घर में नाम पट्टीका और झंडा लगाकर गमछा से सम्मान किया साथ ही इस अवसर पर अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां की हमारे गांव गांव में हमारे पार्टी के नेतृत्व कर्ता हमारे कांग्रेस पार्टी के जांबाज सिपाहियों के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया ये कार्यकर्ता हमारी सरकार की जन हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं और यह कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर एक कार्यकर्ता के घर पहुंच कर उनका सम्मान कर उनके घर में नाम पट्टिका लगाई जा रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,जोन प्रभारी मदन गोयल,जिला खनिज न्यास के सदस्य साहिल खान,सुरेश पाण्डेय,रोशन पुरी गोस्वामी, सुल्ताना वहीदा,रवि लहरी,अमजद खान,हमीद रजा देवेंद्र खेलावर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।