धमतरी में तेंदुओं का आतंक जारी, 100 मुर्गियों को मार डाला
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी और कांकेर जिलों में तेंदुओं के हमलों से दहशत का माहौल है। धमतरी जिले के घटुला गांव में एक तेंदुए ने किसान के घर में घुसकर लगभग 100 मुर्गियों को मार डाला, जबकि पाइक भांठा में एक बकरी और कुत्ते की जान ले ली। वहीं, कांकेर जिले में शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी में 5 तेंदुए देखे जाने की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें-रायपुर के होटल में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
धमतरी जिले के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र में तेंदुए लगातार लोगों और पशुओं पर हमले कर रहे हैं। घटुला गांव में एक तेंदुए ने किसान के घर में घुसकर तांडव मचाया और लगभग 100 मुर्गियों को मार डाला। इसके अलावा, पाइक भांठा में भी तेंदुए ने एक बकरी और कुत्ते की जान ले ली। वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की है।
कांकेर जिले में भी तेंदुओं के दिखने से दहशत फैली हुई है। शहर से सटे डुमाली गांव की पहाड़ी पर 5 तेंदुओं के समूह को देखा गया है। इस घटना के बाद वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। वन विभाग की टीम इलाके में निगरानी कर रही है।
तेंदुओं के लगातार हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं और रात में घरों के बाहर की लाइट चालू रख रहे हैं। वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है और उन्हें तेंदुओं से बचाव के उपाय बता रहा है।
वन विभाग ने दोनों जिलों में तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए शायद अपने प्राकृतिक आवास की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और वन्यजीवों को परेशान न करें।