दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा की किसी ने सोचा ही नहीं था, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा है वायरल
दिल्ली मेट्रो से अधिकतर नये नये चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। इस वजह से यह हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो में ऐसा कुछ हुआ है जिसके बारे में किसी ने सोचा ही नही था।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे महिलाओं की एक बड़ी मंडली मेट्रो में कीर्तन कर रही है। महिलाएं घेरा बनाकर एक साथ बैठी हुई हैं और ताली बजा-बजाकर कीर्तन कर रही हैं. कई महिलाएं तो कीर्तन के रस में खोकर झूमती हुई भी नजर आ रही हैं. इस महिला मंडली को कीर्तन करते देखकर मेट्रो में मौजूद कई महिलाएं भी ताली बजाने लगी और उनके साथ कीर्तन के रंग में रंग गईं। जिस वक्त कीर्तन हो रहा था उस वक्त किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं किसी का कहना है कि मेट्रो में लड़ाई झगड़ा और कपल्स की अश्लीलता ही दिख रही थी। महिलाओं द्वारा कीर्तन से मेट्रो भक्तिमय हो गया।