छत्तीसगढ़
दर्दनाक : दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत
दुर्ग। दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो किशोर दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त साइकिल से ट्रैक पार कर रहे थे तभी आती हुई ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – पिता की हैवानियत : पत्नी को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप
यह घटना 31 अगस्त की देर शाम साढ़े 7 बजे के आसपास पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास हुई। मृतकों की पहचान पूरण कुमार साहू (14 साल) और वीर सिंह (13 साल) के रूप में हुई है। दोनों ही रिसाली इलाके के रहने वाले थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त मोबाइल गेम खेलने के शौकीन थे और अक्सर घर से भागकर एकांत जगहों पर जाकर गेम खेला करते थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घर में डांट पड़ने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया है या फिर यह एक हादसा था।