जागव बोटर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का दिया संदेश
कोरिया। आगामी 20 दिसंबर 2021 को होने वाले निकाय निकाय निर्वाचन में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में जाबो कार्यक्रम ( जागव बोटर ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान में भाग लेने संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर कलेक्टर द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के अपील संदेश की प्रतियां वितरित की गई एवं उक्त अपील के माध्यम से अपने परिवार एवं आस पड़ोस के मतदाताओं को भी सूचित करने अनुरोध किया गया। जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ए.के. पुसाम ने नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन की ओर से आम मतदाताओं से अपील की कि आगामी 20 दिसंबर 2021 को होने वाले निकाय निकाय निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनावे तथा एक जिम्मेदार एवं जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए शत प्रतिशत मतदान करें।
ये भी पढ़े – बाबा गुरु घासीदास जयन्ती पर मनाया जाएगा मद्यपान निषेध