छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ में शराब पर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर में तीखी बयानबाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा एक बार फिर से सियासी बहस का केंद्र बन गया है। प्रदेश में यह मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार मामला और गरम हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे विवाद ने जोर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें –breakfast for diabetes patients : डायबिटीज में खाली पेट खाएं ये 4 चीजें, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में और एनर्जी बनी रहेगी

 

Advertisement

वीडियो में विधायक अजय चंद्राकर शराबबंदी के मुद्दे पर बात करते नजर आ रहे हैं। भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे साझा कर भाजपा पर निशाना साधा। इसके जवाब में चंद्राकर ने तीखा पलटवार करते हुए बघेल पर राजनीतिक नैतिकता का सवाल उठाया।

Taxiwala Ads

चंद्राकर ने कहा, “अगर भूपेश बघेल में जरा भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें। केवल एडिटेड वीडियो से भ्रम फैलाने की कोशिश बंद करें।” उन्होंने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा, “मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं।”

देखें विडियो –

 

Related Articles

Back to top button