छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में शनिवार सुबह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक साथ 3 हाथियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अनुसार रायगढ़ वन क्षेत्र में हाथियों का एक दल घुम रहा है। दल में करीब 140 हाथी हैं। इनमें करीब 36 नर, 34 बच्चे और 72 मादा हाथी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – CG Weather Alert : तूफान ‘दाना’ का असर, छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड की दस्तक, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि हाथियों के दल पर आज सुबह वन क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाईन टूटकर गिर गई। इससे उसकी चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। डीएफओ स्टाइलों मंडावी ने घटना की पुष्टि की है। डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे