छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : बलरामपुर। बलरामपुर जिले के भूताही कैंप से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यंहा छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-रायपुर : गणेश झांकी से पहले पुलिस ने गुढ़ियारी के 15 चाकूबाजों व गुंडा प्रवित्ति के लोगों भेजा जेल
मिली जानकारी के अनुसार, भूताही कैंप में तैनात एक जवान ने अचानक अपने साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में एक जवान ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्यों जवान ने अपने साथियों पर गोलीबारी की।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल जवान का इलाज जारी है।