छत्तीसगढ़

गर्व से गौरव की ओर” थीम पर चेंबर सदस्यता दिवस एवं समस्त चेंबर इकाइयों का सम्मान कर धूम धाम से मनाया गया चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी का जन्मदिन

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की उपलब्धि पर चेंबर ने माई स्टाम्प डाक टिकट जारी किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 24 सितम्बर 2024, मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे चेम्बर कार्यालय में चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “गर्व से गौरव की ओर” थीम पर ‘‘चेंबर सदस्यता दिवस एवं चेंबर इकाई सम्मान समारोह” का आयोजन चौ.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी,विधायक, रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में चेंबर कार्यकर्ताओं द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का पुष्पवर्षा, मंत्रोच्चार एवं पटाखों की गूंज के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसके साक्षी प्रदेश भर से आए व्यापारीगण बने। प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का जन्मदिन सदस्यता दिवस के रूप में 2021 से मनाते आ रहे हैं तथा इस बार चेंबर इकाइयों द्वार किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु चेंबर इकाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर से आये चेंबर इकाइयों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। साथ ही इकाइयों को उनके द्वारा बनाए गए सदस्यों के चेंबर प्रमाण पत्र एवं गौरव कार्ड दिए गए ।
श्री भसीन जी ने आगे बताया कि पारवानी जी के कुशल नेत्रित्व में यह पहली बार है कि किसी कार्यकाल में 11 हजार से अधिक सदस्य बने हों जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी ने चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी जी एवं उनकी टीम को स्मृतिचिन्ह एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर चेंबर के नाम पर भारतीय डाक द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन चेंबर अध्यक्ष माननीय अमर पारवानी जी ने अपने कर कमलों से किए जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए बड़े गर्व की बात है।
श्री पारवानी जी का परिचय देते हुए भसीन जी ने कहा कि पारवानी जी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों के हित हेतु सदैव तत्पर रहने वाले, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी द्वारा व्यापार शिरोमणि से सम्मानित, कैट नई दिल्ली द्वारा सर्वश्रेष्ठ व्यापारी नेता से अलंकृत तथा राष्ट्रिय व्यापारी कल्याण बोर्ड में विभिन्न मंत्रालयों के बिच चेंबर को स्थान मिला जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए हर्ष की बात है।

महामंत्री श्री भसीन जी गर्व से गौरव की ओर को चरितार्थ करते हुए बताया कि कैसे चेंबर इतिहास और वर्तमान में स्थिति पर प्रकाश डालते हुए चेंबर की स्वर्णिम उपलब्धियों की जानकारी दी की कैसे चेंबर की सदस्यता 27000 के पार पहुंची, 33 जिलों में 43 इकाइयां सक्रिय है, जीएसटी के संशोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, इकाइयों को मजबूत करने अंशदान में वृद्धि करते हुए 50% तक अंशदान दिया गया, व्यापारियों को हाईटेक किया गया एवं आदर्श बाजार–विकसित बाजार के निर्माण पर बल दिया आदि।

साथ ही अजय भसीन ने 3 वर्ष के कार्यकाल में चेम्बर द्वारा किये गए विभिन्न उपलब्धियों से भी अवगत कराया और बताया कि इकाई प्रमुखों को प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री के रूप में सम्मानित किया। कोरोना काल में शासन-प्रशासन से समन्वय करते हुए मुश्किल की घडी में सेतु का कार्य किया। मंडी शुल्क, उद्योगों में रिलीज रेंट, कपड़े पर जीएसटी सहित तमाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों की मांगे पूरी हुई। जीएसटी, इनकम टैक्स इत्यादि पर समय अवधि हेतु आवश्यक समय सीमा का पुनः निर्धारण हुआ। लीज रेंट की भूमि/दुकानों को फ्री होल्ड में परिवर्तित करने हेतु शासन से मंजूरी मिली जिसका लाभ प्रदेश के व्यापारियों को मिला। व्यापारी कल्याण बोर्ड में प्रमुख शीर्ष पद पर चैंबर को स्थान मिला तथा अमर पारवानी जी व्यापारी कल्याण बोर्ड की सदस्य चुने गए। व्यापार के साथ-साथ इस कार्यकाल में चैंबर ने सामाजिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें कोरोना वॉरियर में व्यापारियों की सहायता मास्क एवं ऑक्सीजन सिलेंडर, 1000 कंबल व अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने सहित कई सामाजिक कार्य भी पारवानी जी के नेत्रित्व में हुए। श्री पारवानी जी के अथक प्रयासों से दक्षिण मध्य एशिया का सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ ।
आज इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त इकाइयों, व्यापारिक संगठनों एवं चेंबर पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे तथा पुष्पगुच्छ से श्री अमर पारवानी जी का स्वागत किया और स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर महामंत्री अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा द्वारा किया गया। फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें प्रदेश भर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button