कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में आज शाम शासकीय आवासीय विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। हॉस्टल में रह रही सभी छात्राएं इस दौरान हॉस्टल में ही मौजूद थीं। लेकिन, खुशकिस्मती से पुलिस की रक्षा टीम पहले से ही छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हॉस्टल में मौजूद थी।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को आज मिलेगा दीवाली का तोहफा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथो जारी होगी महतारी वंदन योजना की राशि
जानकारी के अनुसार, पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और आग तेजी से पूरे कमरे में फैल गई। समय रहते पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी भी छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल भी मौके पर पहुंचे और छात्राओं का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें लगभग 30 छात्राएं रहती थीं। इस हॉस्टल की कुल क्षमता 200 छात्राओं की है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने एक बार फिर बिजली उपकरणों के सुरक्षित उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।