खड़गवा पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब का जखीरा पकड़ा, आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों पर की जा रही कार्यवाही .
एमसीबी | जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले खड़गवा पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब पकड़ी है. शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 65 हजार बताई जा रही है. इसके साथ पुलिस ने एक टाटा की कार जप्त की जिसकी कीमत 12 लाख रूपए है.
आपको बात दें कि ये घटना कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले खड़गवा का है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश के बिजरी से एक कार में 30 पेटी अंग्रेजी गोवा की शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करके पड़ा है. खड़गवा थाना प्रभारी आर एन गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 30 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपए के साथ करीब 12 लाख रुपए की टाटा की एक कार पकड़ी गई है.
जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब को आरोपियों के द्वारा सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ले जाया जा रहा था. आरोपियों को पड़कर पूछताछ करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.